एयर इंडिया की बढ़ी मुश्किल, पेमेंट न चुकाने कारण तेल कंपनियों ने 6 एयरपोर्ट्स पर फ्यूल देना किया बंद
पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने गुरुवार शाम से बकाये का भुगतान न करने पर छह हवाई अड्डों पर एयर इंडियाको फ्यूल देना बंद कर दिया है. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने गुरुवार शाम से बकाये का भुगतान न करने पर छह हवाई अड्डों पर एयर इंडिया (Air India) को फ्यूल देना बंद कर दिया है. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है. एयर इंडिया के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने दोपहर करीब चार बजे कोचीन, विशाखापट्टनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना हवाई अड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी है.
एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक, मुद्दे को सुलझाने के लिए ओएमसीज के साथ बातचीत जारी है और एयर इंडिया ने पहले ही 60 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है. अधिकारी ने कहा, हम ओएमसीज के साथ चर्चा में जुटे हैं, ताकि मुद्दे का समाधान हो. इसके अतिरिक्त हमने पिछले बकाए और आज के भुगतान के लिए 60 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है. उन्होंने कहा कि विमानों को पर्याप्त ईधन भरकर उड़ानों के लिए भेजा गया है, ताकि परिचालन प्रभावित ना हो.
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 370 और निफ्टी 100 अंकों गिरा निचे.
6 एयरपोर्ट पर एयर इंडिया को फ्यूल बंद-
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इक्विटी सपॉर्ट के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, 'बहरहाल, इस वित्त वर्ष में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम अच्छे मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं. एयरलाइन अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है.'
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी के अनुसार, 90 दिनों की क्रेडिट लिमिट के मुकाबले एयर इंडिया क्रेडिट लिमिट की समयसीमा को 200 दिनों तक खींच रही है. कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद एयर इंडिया ने 60 करोड़ रुपए का भुगतान किया, यह बहुत कम है. यह समुद्र में बूंद के जैसा है. अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने भुगतान नहीं होने पर आपूर्ति रोकने की चेतावनी दी थी. इसी कारण हमने छह हवाई अड्डों पर आपूर्ति बंद की है.