Odisha: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 4 की मौत- 6 की हालत बिगड़ी

टॉक्सिक गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से प्रभावित हुए लोगों को Ispat General Hospital के ICU में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य का इलाज RSP डिस्पेंसरी में किया जा रहा है.

Odisha: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 4 की मौत- 6 की हालत बिगड़ी
गैस रिसाव से 4 की मौत (Photo Credits: ANI)

राउरकेला: राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के कोयला रासायनिक विभाग में टॉक्सिक गैस रिसाव (Toxic Gas Leakage) के कारण 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर हालात में हैं. हादसा सुबह राउरकेला स्टील प्लांट के कोयला रासायनिक विभाग में हुआ. उस समय कुल 10 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. अधिकारियों ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिट से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई."

हादसे में गंभीर रूप से प्रभावित हुए लोगों को Ispat General Hospital के ICU में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य का इलाज RSP डिस्पेंसरी में किया जा रहा है. आरएसपी अधिकारियों ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. COVID-19: ओडिशा में कक्षा 10-12 के बच्चों के लिए 8 जनवरी से फिर खुलेंगे स्कूल.

जहरीली गैस से 4 की मौत-

रिपोर्ट्स के अनुसार स्टील प्लांट में कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी जहरीली गैस निकलने लगी. इससे कर्मचारियों को सांस लेने में मुश्किल आने लगी और वे एक-एक कर बेहोश होने लगे. तबियत बिगड़ने के बाद कर्मचारियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अभी तक 4 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के जांच के आदेश दिया गए हैं. गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है.


संबंधित खबरें

Maharashtra Meat Ban Row: महाराष्ट्र में 15 अगस्त को मीट बैन पर सियासी संग्राम, जितेंद्र आव्हाड, आदित्य ठाकरे के बाद अजित पवार ने भी जताया विरोध; फैसले को बताया गलत

Basanti Chatterjee Dies: नहीं रहीं मशहूर बंगाली अभिनेत्री बासंती चटर्जी, 88 साल की उम्र में निधन

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन की ट्रेलर से टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 की मौत; VIDEO

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में बुरे फंसे सुरेश रैना, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

\