Odisha: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 4 की मौत- 6 की हालत बिगड़ी

टॉक्सिक गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से प्रभावित हुए लोगों को Ispat General Hospital के ICU में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य का इलाज RSP डिस्पेंसरी में किया जा रहा है.

गैस रिसाव से 4 की मौत (Photo Credits: ANI)

राउरकेला: राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के कोयला रासायनिक विभाग में टॉक्सिक गैस रिसाव (Toxic Gas Leakage) के कारण 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर हालात में हैं. हादसा सुबह राउरकेला स्टील प्लांट के कोयला रासायनिक विभाग में हुआ. उस समय कुल 10 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. अधिकारियों ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिट से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई."

हादसे में गंभीर रूप से प्रभावित हुए लोगों को Ispat General Hospital के ICU में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य का इलाज RSP डिस्पेंसरी में किया जा रहा है. आरएसपी अधिकारियों ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. COVID-19: ओडिशा में कक्षा 10-12 के बच्चों के लिए 8 जनवरी से फिर खुलेंगे स्कूल.

जहरीली गैस से 4 की मौत-

रिपोर्ट्स के अनुसार स्टील प्लांट में कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी जहरीली गैस निकलने लगी. इससे कर्मचारियों को सांस लेने में मुश्किल आने लगी और वे एक-एक कर बेहोश होने लगे. तबियत बिगड़ने के बाद कर्मचारियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अभी तक 4 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के जांच के आदेश दिया गए हैं. गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Share Now

\