ओडिशा: महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, गर्भवती को कड़ी धूप में 3 किमी पैदल चलने के लिए मजबूर करने के आरोप में सस्पेंड
ओडिशा: महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, गर्भवती को कड़ी धूप में 3 किमी पैदल चलने के लिए मजबूर करने के आरोप में सस्पेंड
भुवनेश्वर: मयूरभंज जिले के पुलिस अधीक्षक ने एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को कड़ी धूप में तीन किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए मजबूर करने के आरोप में महिला पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. खबरों के अनुसार बिक्रम बारुली नाम का शख्स रविवार को अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अस्पताल में उसका चेकअप कराने के लिए जा रहा था. इस दौरान वह हेलमेट नहीं लगाया था. इस बीच जिस रास्ते से बिक्रम बारुली गुजर रहा था. इस रास्ते पर ही पेट्रोल कर रही शरत पुलिस स्टेशन की थाना प्रभारी रीना बक्सला ने दोनों को रोक लिया और हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया.
महिला अधिकारी ने बिक्रम बारुली से कहा कि वह एमवी एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघनकरने को लेकर उसके ऊपर जुर्माना लगाया जा रहा है और जुर्माने की रकम को ऑफलाइन भरने को कहा. लेकिन बिक्रम बारुली के पास पैसे कम होने के चलते वह ऑफलाइन भुगतान न करके ऑनलाइन करने को कहा. लेकिन महिला अधिकारी उसकी एक नहीं सुनी. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर 5 किमी पैदल चले सेना के जवान, पहुंचाया अस्पताल (See Photos)
महिला अधिकारी ने उसने बिक्रम बारुली को ओडिशा के शरत पुलिस स्टेशन चलने को कहा. जिसके बाद वह पुलिस स्टेशन जाने के लिए राजी हो गया. लेकिन महिला अधिकारी ने कहा कि उसके अकेले ही पुलिस स्टेशन चलाना पड़ेगा. उसने काफी अनुरोध किया कि वह तपती धूम में उसकी गर्भवती पत्नी यहां क्या करेगी. लेकिन महिला पुलिस वाली ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे पुलिस स्टेशन ले गई.
इस बीच काफी समय होने पर जब उसका पति पुलिस स्टेशन से वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी पुलिस स्टेशन का पता पूछते हुए करीब तीन किलोमीटर दूसरे तपती धूम में पुलिस स्टेशन पहुंची. इस बीच उसकी पत्नी को काफी परेशानी भी हुई.
वहीं पुलिस स्टेशन में फाइन भरने के बाद दंपति ने उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (Sub-divisional police officer) के पास महिला अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद मयूरभंज जिले (Mayurbhanj) के पुलिस अधीक्षक (SP) स्मिथ परमार ने थाना प्रभारी रीना बक्सला के खिलाफ कार्रर्वाई करते हुए सस्पेंड कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं