Shocking: 'कंगारू कोर्ट' ने डॉक्टर के पैर छूने के लिए किया मजबूर, जुर्माना भी ठोका, अपमान से दुखी होकर शख्स ने की आत्महत्या
ओडिशा (Odisha) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नयागढ़ (Nayagarh) जिले में कथित तौर पर एक शख्स ने ड्यूटी में लापरवाही करने वाले डॉक्टर को फटकार लगाई, तो 'कंगारू कोर्ट' (Kangaroo Court) ने उसे डॉक्टर के पैर छूने और जुर्माना भरने का आदेश दिया. आरोप है कि शख्स इस अपमान को सह नहीं सका और जान दे दी. अब मृतक की पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही है.
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नयागढ़ (Nayagarh) जिले में कथित तौर पर एक शख्स ने ड्यूटी में लापरवाही करने वाले डॉक्टर को फटकार लगाई, तो 'कंगारू कोर्ट' (Kangaroo Court) ने उसे डॉक्टर के पैर छूने और जुर्माना भरने का आदेश दिया. आरोप है कि शख्स इस अपमान को सह नहीं सका और जान दे दी. अब मृतक की पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही है. बैंक की उप शाखा प्रबंधक मृत पाई गईं, ‘सुसाइड नोट’ में दो पुलिसकर्मियों का जिक्र
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राणापुर पुलिस (Ranapur Police) सीमा के अंतर्गत खटिया गांव (Khatia Village) में एक 'कंगारू कोर्ट' ने कथित तौर पर शख्स का अपमान किया और डॉक्टर पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगाने के लिए जुर्माना लगाया. जिससे क्षुब्ध होकर व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
मृतक की पहचान सुनंदा बेहरा (Sunanda Behera) के तौर पर हुई है. आरोप है कि गांव के कंगारू कोर्ट ने उसे झुककर डॉक्टर के पैर छूने के लिए मजबूर किया और साथ ही 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस अपमान से दुखी होकर उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहरा कुछ दिन पहले एक मरीज को दिखाने के लिए दर्पणनारायणपुर (Darpanarayanpur) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गया था, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. फिर उसने कथित तौर पर डॉक्टर को फोन किया और ड्यूटी पर नहीं होने के लिए उसे अपशब्द कहे. जिसके बाद डॉक्टर ने गांव के कंगारू कोर्ट में इसकी शिकायत की जिसके बाद बेहरा को दंडित किया गया.
बेहरा की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें (पति) सभी ग्रामीणों के सामने अपमानित किया गया था. मृतका की पत्नी ने कहा "वह इस घटना से इतना शर्मिंदा थे कि वह इसे और सहन नहीं कर सके और अपने जीवन को समाप्त करने का चरम कदम उठाया. मैं अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं. वह मेरे परिवार के इकलौता कमाने वाले सदस्य थे. अब मैं कहाँ जाऊँगा? मैं क्या करूँगा.”
पत्रकारों से बात करते हुए नयागढ़ के एसपी सिद्धार्थ कटारिया (Sidhharth Kataria) ने कहा “लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद राणापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जांच शुरू की गई है और सबूत के आधार पर स्पष्ट होगा कि क्या यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है या नहीं.”