Puri Lecturer Arrested: ओडिशा के पुरी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक कॉलेज लेक्चरर ने अवैध संबंध (Illicit Relationship) के शक में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों को बीच सड़क पर परेड कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामला पुरी जिले के नीमापाड़ा (Nimapada Viral Video) कस्बे का है.
जानकारी के अनुसार, 43 वर्षीय कॉलेज लेक्चरर अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. उसका दावा है कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ संबंध है.
ये भी पढें: Odisha Shocker: ओडिशा में नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में लेक्चरर को 20 साल की सजा
पत्नी पर शक में भड़का पति
पत्नी को उसके दोस्त के साथ देख भड़का पति, नंगा करके शख्स को सड़कों पर घुमाया, Video आया सामने !!
ओडिशा के पुरी जिले में महिला शिक्षक और उसके दोस्त को पति ने सड़क पर पीटा है! पति ने महिला के पुरुष मित्र के कपड़े उतरवा दिए और दोनों को माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया है! पुलिस ने… pic.twitter.com/GSVivsMjcV
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 11, 2025
बीच सड़क पर नंगा करके घुमाया
इसी शक के चलते वह अपने एक दोस्त के साथ अपनी पत्नी के घर गया, जहां उसने उसे किसी दूसरे आदमी के साथ पाया. यह देखकर पति आग-बबूला हो गया. इसके बाद उसने उस आदमी को नंगा करके दोनों को माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी महिला और उसके दोस्त की पिटाई कर रहे हैं और उन्हें सड़क पर घुमा रहे हैं.
आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना मंगलवार रात की है. नीमापाड़ा थाना (Neemapara Police Station) प्रभारी बामदेव स्वैन ने बताया कि आरोपी लेक्चरर और उसके साथी के खिलाफ महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, उस पर हमला करने और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि महिला और उसके साथी ने पति द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.
घटना से इलाके में फैली सनसनी
महिला का एक 14 साल का बेटा भी है और वह अलग घर में रह रही थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग पति की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.













QuickLY