Fire Breaks Out At Petrol Pump in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी आग, 3 लोग घायल
ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास उस वक्त अफरातरफी मच गई जब, पेट्रोल पंप में आग लग ( Fire Breaks) गई. पलक झपकते ही आग के शोले दूर से ही नजर आने लगे. वहीं आसपास के लोग वहां से डरकर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर सुधांशु सारंगी (Sudhanshu Sarangi) ने बताया कि, इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जबकि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टेंडर लगी हुई हैं. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को दूर रहने का निर्देश दिया गया है.
ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास उस वक्त अफरातरफी मच गई जब, पेट्रोल पंप में आग लग ( Fire Breaks) गई. पलक झपकते ही आग के शोले दूर से ही नजर आने लगे. वहीं आसपास के लोग वहां से डरकर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर सुधांशु सारंगी (Sudhanshu Sarangi) ने बताया कि, इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जबकि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टेंडर लगी हुई हैं. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को दूर रहने का निर्देश दिया गया है.
फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है. वहीं, आग पर काबू पाए जाने के बाद इस विषय की जांच की जाएगी. बता दें कि जिस पेट्रोल पंप पर आग लगी है वो राजभवन के करीब है.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि मई महीने में भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में ओडिशा के बालासोर और सोरो रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार को आग लग गई थी. जिसपर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.