भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के किसानों (Farmers) के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Navin Patnaik) ने एक बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को ओडिशा सरकार ने किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपए की कृषक एसिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इन्कम ऑगमेंटेशन (कालिया) (KALIA) परियोजना को मंजूरी दे दी. इस परियोजना में किसानों को बीमा के साथ-साथ वित्तीय, आजीविका और खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी. सीएम पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई.
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से रूबरू होते हुए यह बताया कि कालिया (KALIA) परियोजना को मंजूरी देना एक ऐतिहासिक फैसला है, जिससे राज्य में कृषि में समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी घटेगी.
Odisha CM N Patnaik: State Cabinet today approved, Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation (KALIA) scheme, amounting to over 10,000 crores. This scheme covers 92% of cultivators, loanee, as well as non-loanee farms,share croppers&landless agriculture labourers. pic.twitter.com/KgJMZyuxBn
— ANI (@ANI) December 21, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही इस योजना में कृषि ऋण माफी का प्रावधान नहीं हो, लेकिन राज्य के सभी लघु और सीमांत किसान (30 लाख से ज्यादा) इस योजना के दायरे में आएंगे. पटनायक ने कहा कि किसान के परिवार को खरीफ और रबी, प्रत्येक खेती के लिए पांच-पांच हजार रुपये की कुल राशि के हिसाब से साल में 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह भी पढ़ें: PM मोदी ने सीएम पटनायक पर साधा निशाना, कहा-भ्रष्टाचार ओडिशा सरकार की पहचान बन गई है
इस दौरान सीएम ने ओडिशा में कृषि ऋण माफ करने के कांग्रेस के चुनावी वादे को ‘हास्यास्पद’ बताया है. पटनायक ने कहा कि कृषि ऋण माफी से भले ही किसानों के एक वर्ग को लाभ पहुंचे, लेकिन इस योजना के दायरे में राज्य के 92 फीसदी किसान आएंगे.
सीएम पटनायक की मानें तो कालिया योजना के तहत दो लाख रुपए का जीवन बीमा और दो लाख रुपए का अतिरिक्त निजी दुर्घटना बीमा किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को दिया जाएगा. इसके दायरे में 74 लाख परिवार आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 50,000 रुपये तक का कृषि ऋण ब्याज मुक्त होगा.