कटक में भीषण हादसा: भैंस को बचाने के चक्कर में बस गिरी 30 फुट की गहरी खाई में, 12 लोगों की मौत-20 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक ने जानवर को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया और इस वजह से यह हादसा हुआ. कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंच गए थे

हादसे के बाद पसरा मातम ( Photo Credit: ANI )

ओडिशा के कटक उस वक्त मातम पसर गया जब भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जगतपुर यात्रियों से भरी बस उस वक्त खाई में गिर गई जब सामने एक भैंस आ गई. दरअसल बस के ड्राइवर ने भैंस को बचाने की कोशिश की और बस महानदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी. इस हादसे में तकरीबन 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक ने जानवर को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया और इस वजह से यह हादसा हुआ. कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद यूनियन मिनिस्टर धर्मेन्द्र प्रधान अस्पताल में पहुंच के घायलों का हालचाल पुछा.

यह भी पढ़ें:- सुषमा स्वराज के फैसले पर राजनीति शुरू, चिदंबरम बोले, MP की हवा देख छोड़ा मैदान

गौरतलब हो कि पिछले महीने भी छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. ओडिशा के नुआपाड़ा जिले केकोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे यहबड़ा हादसा हो गया. घटना नुआपाड़ा थाना क्षेत्र की है.

Share Now

\