जयपुर: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद अब धार्मिक गतिविधियों से जुड़े विवाद सामने आने लगे हैं. ताजा मामला जयपुर के जलेबी चौक मस्जिद का है, जहां सुबह की अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है. इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और शिकायत का समाधान किया गया.
जानकारी के अनुसार, जलेबी चौक मस्जिद में सुबह की अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल काफी तेज आवाज़ में किया जा रहा था. इससे परेशान होकर आसपास के निवासियों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मस्जिद के पदाधिकारियों से बातचीत की. पुलिस ने उन्हें तेज आवाज़ में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी और धार्मिक गतिविधियों के दौरान ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करने को कहा. : हिंद महासागर में भारतीय जहाज पर ड्रोन अटैक, हमले के बाद भीषण धमाका
Change in Rajasthan!!
Locals in Jaipur objected to early morning loud azaan at jalebi chowk mosque. Police came and complaint was resolved pic.twitter.com/TDPqsy7hMj
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 23, 2023
मुख्य बिंदु:
- जलेबी चौक मस्जिद में सुबह की अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर विवाद.
- स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई.
- पुलिस ने हस्तक्षेप कर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी
- लाउडस्पीकर की आवाज़ कम कर दी गई, फिलहाल मामला सुलझाया गया.
पुलिस की कार्रवाई के बाद मस्जिद के पदाधिकारियों ने लाउडस्पीकर की आवाज़ कम कर दी है. फिलहाल, मामले को सुलझाया गया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से धार्मिक गतिविधियों के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और ध्वनि प्रदूषण से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता हासिल की है. भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर के जरिए धार्मिक प्रचार पर अंकुश लगाने का वादा भी किया था. ऐसे में, माना जा रहा है कि यह घटना सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान में धार्मिक गतिविधियों के नियमन को लेकर बढ़ रही सख्ती का एक उदाहरण हो सकती है.
आने वाले समय में धार्मिक गतिविधियों के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बनी सरकारी नीतियों और उनके क्रियान्वयन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.