नई दिल्ली:- कोरोना वायरस (CoronaVirus) का कहर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि इस वायरस के नए म्यूटेंट स्ट्रेन (CoronaVirus New Strain) को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है. चारो तरफ से लोगों में इस नए नए म्यूटेंट स्ट्रेन को लेकर खौफ बना हुआ है. ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में इस नए म्यूटेंट स्ट्रेन से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच अब इस कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट स्ट्रेन ने भारत में दस्तक दे दी है. हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में अब तक इस नए म्यूटेंट स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है. आपको बता दें कि कोरोना के नए म्यूटेंट स्ट्रेन को अधिक पसरने से रोकने के लिए सरकार अलर्ट है.
इस दौरान ब्रिटेन से भारत लौटे जो लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, कल्याणी और हैदराबाद में इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.5 करोड़ और मरने वालों की संख्या 18.4 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
ANI का ट्वीट:-
Total number of persons infected with the new strain of coronavirus in India stands at 38: Ministry of Health
— ANI (@ANI) January 4, 2021
गौरतलब हो कि अमेरिका दुनिया में सबसे बुरी तरह कोरोना प्रभावित देश है, जहां अब तक 2,06,26,686 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,51,453 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद 1,03,23,965 संक्रमण के मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. लेकिन अब भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 16,504 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,03,40,469 हो गई। इसी दौरान यहां 214 और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,49,649 हो गया. (एजेंसी इनपुट)