देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार, मृत्यु दर घटकर 2.23 फीसदी हुई
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. भारत में कोरोनो वायरस से उबरने वालों की संख्या बुधवार को 1 मिलियन को पार कर गई, देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यह खबर राहत देने वाली है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. भारत में इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 34 हजार के पार हो गई है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना से मृत्यु की दर (Fatality Rate) 2.23 फीसद हो गई है. एक अप्रैल 2020 के बाद पहली बार यह दर इतने न्यूनतम स्तर पर दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. भारत में कोरोनो वायरस से उबरने वालों की संख्या बुधवार को 1 मिलियन को पार कर गई, देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यह खबर राहत देने वाली है. देश भर में, COVID-19 के 64.4 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं. यह दर वैश्विक औसत 61.9 फीसदी से अधिक है.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना के 15,84,384 केस सामने आए हैं जिनमें से 35,003 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अबतक 10,21,611 लोग संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, विश्व की पहली COVID-19 वैक्सीन को मध्य अगस्त तक मंजूरी देगा रूस.
बता दें कि भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के 45 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.5 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 25 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं और 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.