अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,657 हुई

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच और लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,557 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

ईटानगर, 23 दिसंबर : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच और लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,557 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

राज्य के सतर्कता अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि दो नए मामले वेस्ट कामेंग से सामने आए हैं. तवांग, नामसाई और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से एक-एक मामला सामने आया है. यह भी पढ़ें : Arunachal Pradesh: अरूणाचल प्रदेश में पूर्व MLA के बेटे ने प्रेमिका के चक्कर में करवा दी अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या

उन्होंने कहा 10 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,379 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 222 है. अब तक कुल 56 रोगियों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\