NSE World Record: देश की सबसे बड़ी एक्सचेंज ने वो कर दिखाया है जो अभी तक दुनिया की कोई भी एक्सचेंज नहीं कर पाई है. दरअसल एनएसई ने देश में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए महज 6 घंटे 15 मिनट की ट्रेडिंग में सबसे बड़ा कीर्तमान बनाया है. यह भी पढ़े: Stock Market Update: चंद्रबाबू नायडू ने किया NDA को समर्थन का ऐलान और झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में जबरदस्त उछाल
दरअसल एनएसई इंडिया ने आज यानि बुधवार को को बताया कि उसने दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. ये रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन को लेकर बना है. एनएसई का कहना है उसने एक दिन में रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन हैंडल किए है. सिंगल ट्रेडिंग डे में 1971 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. ये अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद आशीष चौहान ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है.
एनएसई ने देश में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
#JustIn | NSE India handled highest ever – world record – number of transactions in a single trading day today (June 5, 2024) between 9:15 am to 3:30 pm https://t.co/WaCzJD27U3 pic.twitter.com/dQdjiMMRoq
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) June 5, 2024
वहीं एनएसई इंडिया की तरफ से बाताया गया कि एक्सचेंज ने ट्रांजैक्शन हैंडलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. महज 6 घंटे 15 मिनट की ट्रेडिंग में ये रिकॉर्ड बना है.जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.