श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा समाप्त करने के केंद्र के बड़े फैसले के बाद मंगलावर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल (Ajit Doval) श्रीनगर जा रहे है. बताया जा रहा है कि डोभाल इस दौरान जम्मू और कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद उत्पन्न हुई मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे.
एनएसए डोभाल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि उनका यह दौरा सुनिश्चित करने के लिए है कि केंद्र सरकार के अभूतपूर्व फैसले के कारण आम जनता को किसी समस्या का सामना न करना पड़े. डोभाल उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और जरुरी दिशा-निर्देश भी दे सकते है.'
यह भी पढ़े- मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद 8,000 और जवान कश्मीर के लिए रवाना
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का दो जून को दूसरी बार प्रभार संभालने के बाद कश्मीर दौरे पर दूसरी बार जा रहे है. इससे पहले जून के पहले हफ्ते में एनएसए अजित डोभाल ने अमरनाथ यात्रा और लंबित विधानसभा चुनाव सहित कश्मीर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की थी.
धारा 144 लागू-
Jammu and Kashmir: Security forces deployed in Doda as Section 144 is imposed in the area. pic.twitter.com/h2nACNAQ6A
— ANI (@ANI) August 6, 2019
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार रात सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, सरकार ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य में मौजूदा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की.