NSA अजीत डोभाल ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से की मुलाकात: रिपोर्ट

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की है. हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.

Close
Search

NSA अजीत डोभाल ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से की मुलाकात: रिपोर्ट

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की है. हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.

देश Dinesh Dubey|
NSA अजीत डोभाल ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से की मुलाकात: रिपोर्ट
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) से मुलाकात की है. हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है. लेकिन खबरों की मानें तो एनएसए डोभाल ने गुरुवार को नजरबंद किए गए दोनों नेताओं से मुलाकात की है.

न्यूज़ 24 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एनएसए अजीत डोभाल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से गुरुवार को मुलाकात की. आपको बता दें कि धारा-370 को रद्द करने के राष्ट्रपति के आदेश के बाद से ही महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित घाटी के कई नेताओं को घर में नजरबंद किया गया है.

मोदी सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को रद्द किए जाने के बाद डोभाल राज्य में सुरक्षा स्थिति का आंकलन करने पहुंचे हैं.  बुधवार को डोभाल स्थानीय निवासियों के साथ दोपहर का भोजन करते नजर आए. डोभाल का यह लंच कार्यक्रम यह दिखाने के लिए भी था कि घाटी के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

यह भी पढ़े- कश्मीर से कर्फ्यू हटाने वाली याचिका पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार

इससे पहले डोभाल ने श्रीनगर के राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने राज्य के बदले हालात के बीच सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और भारतीय सेना के जवानों के समूहों को भी संबोधित किया.

राज्य में धारा 370 से संबंधित सरकार की घोषणा से पहले ही कर्फ्यू लगा दिया गया था. यहां इंटरनेट और टेलीफोन (मोबाइल व लैंडलाइन दोनों) सहित सभी संचार माध्यम बंद हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस को भी तैनात किया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change