बिहार: CAA के विरोध में इंसान ने भैंसों को भी उतारा
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिहार में बंद के दौरान राजद के कार्यकर्ता सड़क जाम करने के लिए भैंस का भी इस्तेमाल करते देखे गए.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिहार में बंद के दौरान राजद के कार्यकर्ता सड़क जाम करने के लिए भैंस का भी इस्तेमाल करते देखे गए. राजद के बंद के दौरान बिहार में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद के बंद के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवानपुर में कार्यकर्ता अपनी भैंसों को लेकर सड़क पर उतरे और सड़क जामकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान भैंसों के सींगों पर तरह-तरह के नारे लगे पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में 'मैं विदेशी नहीं, भारतीय हूं' लिखे हुए थे और सीएए के विरोध में और राजद के पक्ष में नारे लगाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन अधिनियम पर दंगा: RJD के बिहार बंद से आवागमन प्रभावित, सड़क और रेल मार्ग बाधित
राजधानी पटना में तांगे पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पटना के आयकर गोलंबर से डाक बंगला तक तांगों में राजद कार्यकर्ता बंद कराने निकाले.