एनपीसीएल के जेई और बिजली कर्मियों ने ग्रामीण के घर में घुसकर की पिटाई, Video Viral

ग्रेटर नोएडा में नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के जेई व कर्मचारियों ने एक ग्रामीण के साथ मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसके विरोध में गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में रात में ही थाने का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा, 13 सितंबर : ग्रेटर नोएडा में नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के जेई व कर्मचारियों ने एक ग्रामीण के साथ मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसके विरोध में गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में रात में ही थाने का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया. उनके इस धरना प्रदर्शन के बाद 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

ग्रेटर नोएडा में बिजली सप्लाई का पूरा काम नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के जेई और बिजली कर्मचारी दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे हुए थे. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने बिजली चेकिंग के नाम पर एक ग्रामीण के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. यह भी पढ़ें : मुंबई में राजमार्ग पर कार में लगी आग, मदद के लिए रुके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर कोतवाली दनकौर के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाए. दनकौर पुलिस ने गांव वालों की शिकायत के आधार पर जेई समेत 10 बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Share Now

\