![Water For Wildlife: अब वाटर होल के जरिये बुझाई जाएगी वन्यजीवों की प्यास, हरिद्वार के जंगलों में जानवरों के लिए की पानी की व्यवस्था- ( Watch Video ) Water For Wildlife: अब वाटर होल के जरिये बुझाई जाएगी वन्यजीवों की प्यास, हरिद्वार के जंगलों में जानवरों के लिए की पानी की व्यवस्था- ( Watch Video )](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/1-208848160-380x214.jpg)
गर्मी के मौसम में वन्यजीवों को पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े. इसके लिए उत्तराखंड हरिद्वार के मोतीचूर फ़ॉरेस्ट में कच्चे वाटर होल्स बनाएं गए है. जिससे की पानी के लिए वन्यजीवों को गांवों की तरफ न आना पड़े. आप देख सकते है की बड़े -बड़े वाटर होल्स में पानी भरा जा रहा है. इससे अब पानी की व्यवस्था जंगल में ही होने के कारण कोई वन्यजीव अब गांव की तरफ नहीं आएगा और किसी की जान भी नही जाएगी और मनुष्य और वन्यजीवों के बीच संघर्ष भी नही होगा.
इस बारे में मोतीचूर रेंज के अधिकार महेश सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया की ,'राजाजी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए , जहांपर वन्यजीव पानी के लिए प्रवेश करते है. सभी रेंजो में उनको चिन्हित किया गया है. कुछ स्थानों पर कच्चे वाटर होल बनाएं गए है. जिसके लिए बाहर से पानी लाया जा रहा है. जो पुराने वाटर होल है, उनमें भी पानी डाला जा रहा है. ताकि वन्यजीवों और पशु -पक्षियों को पानी मिल सके.पुराने पानी के स्त्रोत वाले क्षेत्रों में भी जीर्णोद्धार किया गया है. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बड़े वाटर होल का निर्माण किया गया है. यह भी पढ़े :Dombivali Boiler Blast Update: डोंबिवली रसायन फैक्टरी विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
देखें वीडियो :
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: भीषण गर्मी में वन्यजीवों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर कच्चे वॉटर होल की व्यवस्था की गई है। pic.twitter.com/rcPmaQ3ve3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
देश के कई भागों में गर्मी के समय वन्यजीव सड़को पर आते है, जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है. इस तरह के उपक्रम देश के कई राज्यों में वन्यजीवों के लिए गर्मी में किये जाते है.