अब सपा के एमएलसी घनश्याम ने छोड़ी पार्टी, लगाया उपेक्षा का आरोप
समाजवादी पार्टी (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 15 जनवरी : यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का दलबदल अभियान जारी है. भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी में इस्तीफे शुरू हो गए हैं. सपा एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर दलित और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. हलांकि वह किस पार्टी में जा रहे हैं, उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले हैं. घनश्याम लोधी ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि समाजवादी पार्टी की पिछड़ा और दलित समाज की उपेक्षा के कारण वे सपा से इस्तीफा दे रहे हैं. सपा में पिछड़ों और दलित समाज को उचित सम्मान न मिलने से वे दुखी हैं. हालांकि उन्होंने अपना अगला कदम नहीं बताया है.

दूसरी ओर, योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत भाजपा छोड़कर आए कई विधायकों ने शुक्रवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की है. अखिलेश यादव ने इन्हें लखनऊ स्थित सपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई. स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं. उन्होंने भाजपा पर दलितों और पिछड़ों पर उपेक्षा के आरोप लगाए थे. यह भी पढ़ें : Alwar Rape Case: अलवर गैंगरेप केस में नया मोड़, पुलिस ने कहा- दुष्कर्म के नहीं मिले कोई सबूत, अलग एंगल से कर रहें जांच

उल्लेखनीय है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, सहित जिन 11 विधायकों ने भाजपा को छोड़ा है उन्होंने अपने इस्तीफे में योगी सरकार में पिछड़े, दलितों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी थी.