गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया पुलिस महकमे को सुझाव, कहा- फरियादियों के लिए हो चाय का प्रबंध, हम देंगे फंड
राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस स्टेशन के अंदर कोई शिकायत करने आता है और वक्त लगता है तो उसे चाय या पानी भी नहीं पूछ सकते हैं क्या?. राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को कुछ ऐसा करना होगा ताकि अन्य राज्यों की पुलिस इसे अपना रोल मॉडल माने
नई दिल्ली: अक्सर फरियादी शिकायत करते हैं कि पुलिस स्टेशन में उनके साथ बर्ताव ठीक नहीं होता है. कई लोग तो आरोप लगाते हैं कि पुलिस सीधे मुंह बात तक नहीं करती है. लेकिन अब अगर पुलिस स्टेशन में आपको चाय पीने के लिए पूछा जाए तो हैरान मत होना. एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि, दिल्ली पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली और थाने की संस्कृति में बदलाव की वकालत की है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस स्टेशन के अंदर कोई शिकायत करने आता है और वक्त लगता है तो उसे चाय या पानी भी नहीं पूछ सकते हैं क्या?. राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को कुछ ऐसा करना होगा ताकि अन्य राज्यों की पुलिस इसे अपना रोल मॉडल माने. उसके उन्हें लोगों से बेहतरीन सवांद कायम करना होगा. जिसके फायदा यह होगा कि जनता की नजरों में पुलिस अलग इमेज बनेंगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पुलिस लोगों से अच्छा बर्ताव और उन्हें परेशानी के दौरान चाय पूछेगी तो इससे शिकायतकर्ता की आधी तकलीफ दूर हो जाएगी, उन्होंने कहा इसका खर्च सरकार वहन करेगी.