IRCTC से वीआईपी टिकट बुक कर श्रद्धालु बिना कतार कर सकते हैं शिर्डी साईं बाबा के दर्शन

अब श्रद्धालु शिर्डी साईंबाबा के वीआईपी (VIP) दर्शन टिकट आईआरसीटीसी से बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ये सुविधा 26 जनवरी से उपलब्ध करा देगी. वीआईपी दर्शन टिकट बुक कराने वाले श्रद्धालु अब बीना कतार ही साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं...

IRCTC से वीआईपी टिकट बुक कर श्रद्धालु बिना कतार कर सकते हैं शिर्डी साईं बाबा के दर्शन
इंडियन रेलवे (photo credit-file photo)

अब श्रद्धालु शिर्डी साईंबाबा (Sai Baba of Shirdi) के वीआईपी (VIP) दर्शन टिकट आईआरसीटीसी से बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ये सुविधा 26 जनवरी से उपलब्ध करा देगी. वीआईपी दर्शन टिकट बुक कराने वाले श्रद्धालु अब बीना कतार ही शिर्डी साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं. ये सेवा सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जिनका टिकट कन्फर्म होगा. टिकट बुकिंग के बाद ही आपको साईं बाबा के वीआईपी दर्शन का ऑप्शन दिया जाएगा. आपको बता दें आईआरसीटीसी की इस सेवा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में दर्शन बहुत ही आसान हो जाएंगे. यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने ट्विटर पर दी है.

शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के लिए केवल 60 दिन पहले ही अडवांस बुकिंग होती है, जबकि आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग करने के लिए 120 दिन का अडवांस पीरियड होता है. शिर्डी साईं बाबा के बाद आईआरसीटीसी तिरुपति बालाजी, सिद्धि विनायक और रामेश्वरम जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के लिए ये सेवाओं शुरू करने पर विचार कर रहा है. इस सुविधा का लाभ शिर्डी साईं नगर, कोपरगांव, मनमाड़, नाशिक और नागरसोल के लिए टिकट बुक करेंगे उन्हें ही ये विकल्प मिलेगा.

 

 


संबंधित खबरें

IPL 2025: RCB बनाम CSK मैच के दौरान VIP बॉक्स में हंगामा, IPS अधिकारी की पत्नी ने IT अफसरों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Mumbai Job Fair: देश को विकसित बनाने की यात्रा में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण; पीयूष गोयल

'IMEC' के जरिए विश्व से संपर्क स्थापित करने का विश्वसनीय सेतु बनेगा 'भारत': केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री को बेस्ट प्रैक्टिस अपनाने की दी सलाह

\