‘Not Bechare Media Wale’: संसद में मीडिया को लेकर राहुल गांधी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बीच हुई मजेदार बहस (Watch Video)

संसद में मीडियाकर्मियों पर प्रतिबंधों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच काफी "मजेदार" बहस हुई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. राहुल गांधी ने मीडिया को "बेचारे मीडिया वाले" कहा, जिस पर बिरला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. अध्यक्ष ने बीच में कहा, "बेचारे नहीं हैं वो. बेचारे शब्द का प्रयोग मत कीजिए." इसके बाद राहुल गांधी ने तुरंत अपनी बात सुधारते हुए कहा, "ठीक है, Not बेचारे मीडिया वाले नहीं." राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद परिसर में मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, "महोदय, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि मीडिया को, जिन्हें पिंजरे में बंद कर दिया गया है, बाहर जाने दिया जाए."

Not बेचारे मीडिया वाले

राहुल गांधी और ओम बिरला के बीच नोकझोंक

राहुल गांधी ने पिंजरे में बंद पत्रकारों से की मुलाकात