उत्तर भारत को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा दहलाने की धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी उस वक्त आई जब कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरी चिठ्ठी मिली. वहीं जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. इस पत्र में रेलवे स्टेशनों के अलावा सेना की छावनियों, एयरपोर्ट, पेट्रोल पम्प और कुरुक्षेत्र के धार्मिक स्थलों 20 अक्तूबर और दस नवंबर के दिन उड़ाने की धमकी दी गई है.
जो धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन पर मिला है उसमें भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर मौलाना अबु बुखारी बताया है. धमकी भरा यह पत्र हिंदी में हाथ से लिखा हुआ है. वहीं इस घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को दे दी है. जिसके बाद पूरा महकमा सतर्क हो गया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना की मदद से 600 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में, सेना हुई सतर्क
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. इस पत्र में अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा जगाधरी, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, पानीपत और रेवाड़ी समेत उत्तर भारत के कई अहम ठिकानों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. बता दें कि इससे पहले 2008 और 2015 में भी ऐसी ही धमकी भरी चिट्ठी मिली थी.
600 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में
खुफिया सूत्रों ने अगस्त महीने में एक अलर्ट जारी कर कहा था कि देश में 600 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. जिसके लिए उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे कई लॉन्चिंग पैड पर तैयारी भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की सेना भारत में घुसपैठ कराने के लिए में आतंकियों की मदद कर रही है.