पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. बता दें कि दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण 2 ट्रेनें रद्द, 21 डायवर्ट; यहां देखें पूरी लिस्ट.
टेलीविजन के फुटेज में दिखाया गया कि एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई. कुल 23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव उपाय शुरू किए गए तथा एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों को घटनास्थल भेजा गया.
CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
Bihar CM Nitish Kumar announces an ex-gratia of Rs 4 Lakh each to families of the people who died after 21 coaches of the North East Express train were derailed in Buxar last night: Bihar CMO pic.twitter.com/w60oPArmS2
— ANI (@ANI) October 12, 2023
बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई. रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 70 यात्री घायल हो गए, उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना एम्स ले जाया गया है.
हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'निकासी और बचाव का काम पूरा हो गया है. सभी कोचों की जांच कर ली गई है. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन भेजी जाएगी.''
असम में गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को बृहस्पतिवार तड़के एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे. पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें से कुछ पलट भी गए हैं.