नई दिल्ली: बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. रात के दो बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से कैसे उतरीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया. हादसे के बाद NDRF, SDRF के साथ स्थानीय लोगों ने भी बोगियों में फंसे लोगों को निकालने में मदद की. रात के 2 बजे के करीब तक बचाव और राहत का काम चलता रहा. इस हादसे में अभी तक चार लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं प्रभावित बोगियों में सवार ज्यादातर यात्रियों को चोट आई है.
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद ही तस्वीरें सामने आई हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सुबह की तस्वीरों को जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां किस तरह से पलट गई हैं. हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'निकासी और बचाव का काम पूरा हो गया है. सभी कोचों की जांच कर ली गई है.यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन भेजी जाएगी.''
घटनास्थल से सुबह का वीडियो:
#WATCH बिहार: बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हैं। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
(वीडियो आज सुबह घटना स्थल से है।) pic.twitter.com/GCiBnht9Z6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. एक आधिकारिक बयान में, पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कहा कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं.
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
PHOTO | दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है: PRO, ECR. pic.twitter.com/FWV8nrb95l
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2023
जिन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है उनमें पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149), पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633), राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), एनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488) शामिल हैं.