North East Express Accident: दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण 2 ट्रेनें रद्द, 21 डायवर्ट; यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. रात के दो बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

North East Express Accident | PTI

नई दिल्ली: बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. रात के दो बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से कैसे उतरीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया. हादसे के बाद NDRF, SDRF के साथ स्थानीय लोगों ने भी बोगियों में फंसे लोगों को निकालने में मदद की. रात के 2 बजे के करीब तक बचाव और राहत का काम चलता रहा. इस हादसे में अभी तक चार लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं प्रभावित बोगियों में सवार ज्यादातर यात्रियों को चोट आई है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद ही तस्वीरें सामने आई हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सुबह की तस्वीरों को जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां किस तरह से पलट गई हैं. हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'निकासी और बचाव का काम पूरा हो गया है. सभी कोचों की जांच कर ली गई है.यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन भेजी जाएगी.''

घटनास्थल से सुबह का वीडियो:

रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. एक आधिकारिक बयान में, पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कहा कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं.

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

जिन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है उनमें पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149), पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633), राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), एनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488) शामिल हैं.

Share Now

\