Noida Youtuber Murder Case: नोएडा में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने यूट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या की, 7 पर केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र इलाके में मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने यूट्यूबर दीपक नागर की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है.
नोएडा, 30 जनवरी : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र इलाके में मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने यूट्यूबर दीपक नागर की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में फिलहाल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. इंस्टाग्राम पर दीपक के फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. दीपक मां के साथ मिलकर करीब 5 साल से कॉमेडी वीडियो बनाता था. कुछ दिनों से उसे यूट्यूब से पैसे भी मिलने लगे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी की रात मनीष और कुछ लोगों ने अपने घर पर पार्टी में दीपक को बुलाया था. उन लोगों ने पार्टी में शराब का सेवन किया, जिसके बाद किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और फिर मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान दीपक के सिर में पंच लग गया, पार्टी में बीच बचाव कर लड़ाई रोक दी गयी. दीपक वहां से अपने घर चला गया. यह भी पढ़ें : नोएडा: एअर इंडिया चालक दल के सदस्य की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
घर आने के 1-2 घंटे बाद दीपक की तबीयत खराब हो गए. उसे इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में लेकर गए जहां पर चेक अप में पता चला कि दीपक के सिर में ब्लड क्लोटिंग है. उपचार के दौरान दीपक की मृत्यु भी हो गयी. थाना दनकौर में मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. जिन सात दोस्तों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें मनीष, प्रिंस, विक्की, योगेंद्र, विजय, कपिल और मिंकु शामिल हैं.