Noida: कमरे में फटा छोटा गैस सिलेंडर, चार घायल
(Photo Credits Pixabay)

नोएडा, 25 फरवरी : नोएडा के थाना फेज 3 इलाके में रविवार सुबह 6:30 बजे एक कमरे मेें रखा पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर फटने से चार लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए. सिलेंडर फटने के कारण कमरे में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी को सुबह 6ः30 बजे थाना फेज-3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-ममूरा गली नम्बर 3 में 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. यह भी पढ़ें : किसान विरोध प्रदर्शन: हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

आग भूतल पर एक कमरे में लगी थी. इसमे अतर सिंह (35), मिथलेश (32), कृष्णा (15) और गौरी (10) झुलस गए. सभी को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया. मामले की जांच की जा रही है.