Noida: एक्सीडेंट के बाद मर्सिडीज में लगी आग, जिंदा जलकर हुई चालक की मौत

नोएडा के सेक्टर 93 में बीती देर रात एक भीषण हादसा हुआ है. जिसमें मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराई और उसके बाद उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद मर्सिडीज गाड़ी का चालक उसके अंदर जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

नोएडा, 1 फरवरी : नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 में बीती देर रात एक भीषण हादसा हुआ है. जिसमें मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराई और उसके बाद उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद मर्सिडीज गाड़ी का चालक उसके अंदर जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. फिलहाल शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण एक्सीडेंट हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको चौराहा सेक्टर 93 में एक मर्सिडीज गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें अचानक गाड़ी के अंदर ही आग लग लगी, मर्सिडीज चालक अनुज सहरावत, जो दिल्ली के रोहिणी के रहने वाल थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. यह भी पढ़ें : Budget 2023: वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, ये हैं मोदी सरकार की 7 प्राथमिकताएं

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुज नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे. देर रात तेज रफ्तार से सेक्टर-93 के एल्डिको चौराहे पर डिवाइडर के बाद एक पेड़ से टकरा गए जिसके बाद उनकी गाड़ी में आग लग गई. मामले की जांच कर रही पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी चेक कर रही है.

Share Now

\