Noida Elevator Tragedy: सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से बुजुर्ग महिला की मौत, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

Dead | Photo: PTI

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 137 पारस टियरा सोसाइटी में गुरुवार को हुए लिफ्ट हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और एओए के लोग शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 142 इलाके में पड़ने वाली पारस टियरा सोसाइटी में गुरुवार को हुए लिफ्ट हादसे में सुशीला देवी (72) की मौत हो गई थी. महिला के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. Nuh Violence: नूंह SP का ट्रांसफर, अब तक 176 गिरफ्तार; पानीपत में भी हुआ हंगामा

जिसमें अजय सिंह शेखावत, एएन सिक्योर डायरेक्टर, एएन सिक्योर डायरेक्टर, मोनिका शर्मा, एएन सिक्योर प्रालि फैसिलिटि मैनेजर, रमेश गौतम, प्रेजिडेन्ट, पारस टियरा अपार्टमेंट ऑनर्स, अनंग पाल चौहान, वाइस प्रेसिडेंट, पारस टियरा अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएसन, सुखपाल सिंह राणा, जनरल सेक्रेट्री एओए, नीतू सलार, ट्रेजरर एओए, थायसन क्रुप, लिफ्ट निर्माता आरोपी हैं.

Share Now

\