नोबेल पुरस्कार विजेता नायपॉल के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी ने जताया शोक
नोबेल पुरस्कार विजेता वीएस नायपॉल का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. नायपॉल की पत्नी ने पुष्टि कर कहा कि उनका निधन शनिवार को लंदन में हुआ.
लंदन: नोबेल पुरस्कार विजेता वीएस नायपॉल का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. नायपॉल की पत्नी ने पुष्टि कर कहा कि उनका निधन शनिवार को लंदन में हुआ.
उन्होंने बयान में कहा, "उन्होंने जो कुछ हासिल किया था वह बहुत बड़ा था और उनके आखिरी वक्त वह लोग पास थे जिनसे वह प्यार करते थे. उन्होंने रचनात्मकता और उद्यमिता से भरी जिंदगी जी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक वीएस नायपॉल के निधन पर शोक जताया. नायपॉल की जड़ें भारत से जुड़ी हुई थीं.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "वी.एस. नायपॉल को इतिहास, संस्कृति, उपनिवेशवाद, राजनीति और विभिन्न विषयों में अपने व्यापक कार्यों के लिए याद किया जाएगा."
उन्होंने कहा, "साहित्य की दुनिया के लिए उनका निधन एक बड़ा नुकसान है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों को सांत्वना."
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, "उनकी किताबें कैरीबियन और उसके बाद उनके घरों में विश्वास, उपनिवेशवाद और मानव स्थिति की अन्वेषणकारी खोज हैं."
कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "लेखन और भारतीय-अंग्रेजी साहित्य के लिए बड़ा नुकसान."
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी नायपॉल के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि शब्दों की दुनिया ने कला का मास्टर खो दिया.
विद्याधर सूरज प्रसाद नायपॉल का जन्म 1932 में त्रिनिडाड और टोबैगो द्वीप के चगुआनास में हुआ था. इनका परिवार 1880 के दशक में भारत से यहां आया था.