Maharashtra: सड़कों पर अब नहीं दिखेंगे 55 से अधिक उम्र वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सीएम शिंदे ने दिया आदेश
Chief Minister Eknath Shinde (Photo Credits ANI)

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार को निर्देश दिया कि 55 वर्ष से अधिक आयु के ट्रैफिक पुलिस को रोड ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए. पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को दिए निर्देश में शिंदे ने कहा कि कड़ी धूप में सड़क पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को छाया और पीने का पानी मुहैया कराया जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. Maharashtra: दुकानदार को मोहपाश में फंसाकर 6.9 लाख रुपये वसूलने के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार. 

अधिकारियों ने कहा कि सीएम शिंदे ठाणे से मुंबई की यात्रा कर रहे थे तभी उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को कड़ी धूप में ड्यूटी पर देखा. एक अधिकारी ने कहा, "सीएम ने देखा कि उनमें से कई वरिष्ठ हैं, लेकिन कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. सीएम ने तुरंत पुलिस आयुक्त को फोन किया और निर्देश दिया कि 55 से ऊपर के कर्मियों को तेज धूप में सड़क पर तैनात नहीं किया जाना चाहिए."

पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को दिए निर्देश में शिंदे ने कहा कि कड़ी धूप में सड़क पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को छाया और पीने का पानी मुहैया कराया जाना चाहिए. सीएम शिंदे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.