No Tomato in McDonald's Food: मैकडॉनल्ड्स के फूड प्रोडक्ट्स टमाटर गायब, बढ़ती कीमतों के बीच उठाया कदम

टमाटर की कीमतों में उछाल के साथ दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि टमाटर प्राप्त करने में गुणवत्ता के मुद्दों के कारण वह अपने प्रोडक्ट्स को टमाटर के साथ परोसने में सक्षम नहीं होगा.

No Tomato in McDonald's Food: मैकडॉनल्ड्स के फूड प्रोडक्ट्स टमाटर गायब, बढ़ती कीमतों के बीच उठाया कदम
McDonald's | Photo: Pixabay

नई दिल्ली: देशभर में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. अधिकांश शहरों में टमाटर 150 रुपये या उससे अधिक में प्रतिकिलो बिक रहा है. महंगाई के मारे अब लोग टमाटर से परहेज करने लगे हैं. घर की रसोई से टमाटर गायब सा हो गया है. टमाटर की बढ़ती कीमत का असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स पर भी पड़ा है. इस बीच बर्गर के मशहूर आउटलेट मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने भी ऐसा बयान जारी किया है जिससे आपको जरूर बुरा लगेगा. मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर से टमाटर को हटा दिया है यहां अब आपको बर्गर सहित अन्य चीजों में टमाटर नहीं मिलेगा. Tomatoes Stolen: महंगाई की ऐसी मार कि खेतों से चोरी हो रहे टमाटर, किसान को 2.5 लाख रुपये का नुकसान. 

टमाटर की कीमतों में उछाल के साथ दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि टमाटर प्राप्त करने में गुणवत्ता के मुद्दों के कारण वह अपने प्रोडक्ट्स को टमाटर के साथ परोसने में सक्षम नहीं होगा. मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए किया गया है. सारी कोशिशों के बाद भी हमें अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं.

बिना टमाटर के मिलेगा बर्गर 

मैकडॉनल्ड्स ने कहा है कि तमाम कोशिशों के बावजूद हम अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर नहीं ले पा रहे हैं. इसलिए हमारे कुछ आउटलेट्स में खाने में टमाटर नहीं है. ये स्थिति स्थायी नहीं है. मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ और ईस्ट) के कुछ रेस्टोरेंट में मेन्यू से टमाटर गायब हो गया है.

गौरतलब है कि टमाटर के दाम इन दिनों सातवें आसमान पर है. देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच गई हैं. उत्पादक क्षेत्र में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई हैं. दुकानदारों का कहना है कि बरसात के कारण मंडी में सब्जियों की कम सप्लाई हो रही है और जो सब्जी मंडियों में पहुंचती है वो भी ज्यादातर खराब हो जाती है. इसी के चलते सब्जियों खासकर टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 07 July 2025: कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम

Shubhangi Atre Gorgeous Look: ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बारिश में भीगी तस्वीरें, फैंस बोले – Absolutely stunning! (View Pics)

सुरक्षा में बड़ी चूक! ट्रंप के छुट्टी वाले इलाके में घुसा अनजान विमान, F-16 फाइटर जेट ने खदेड़ा

Aaj Ka Mausam, 06 July 2025: कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, हिमाचल और महाराष्ट्र में 'रेड अलर्ट' जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

\