नवीन जिंदल के आवास पर कोई पथराव नहीं हुआ: दिल्ली पुलिस
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल ने घर पर हमले होने का दावा किया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने रविवार को स्पष्ट किया कि उनके आवास पर कोई पथराव नहीं किया गया.
नई दिल्ली, 17 जुलाई : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल ने घर पर हमले होने का दावा किया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने रविवार को स्पष्ट किया कि उनके आवास पर कोई पथराव नहीं किया गया. आपको बता दें कि नवीन कुमार जिंदल ने रविवार सुबह ट्वीट में पुलिस की पीसीआर वैन के टूटे शीशे वाली फोटो शेयर की और लिखा, 'मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से खतरा है, मैं एक माह में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूं. मेरे निवास पर एक पीसीआर एक सिपाही के साथ तैनात है. रात मे जिहादियों ने पीसीआर के शीशे तोड़कर संदेश दिया है. दिल्ली कमिश्नर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पु़ख्ता प्रबंध करे.'
इस पर दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, कुछ मीडिया चैनल गलत तरीके से कह रहे हैं कि नवीन जिंदल के आवास पर पथराव हुआ है. उन्होंने बताया कि पीसीआर वैन का पीछे का शीशा वहां से गुजर रहे एक वाहन के पहिए से उछलकर लगे पत्थर से टूटा है. सभी को सलाह दी जाती है कि झूठी सूचना का प्रचार न करें. अतिरिक्त डीसीपी (पूर्व) सचिन शर्मा ने भी उन सभी मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि जिंदल के घर के बाहर खड़े एक सुरक्षा वाहन पर पथराव किया गया था. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: तमिलनाडु में 12वीं की छात्रा की मौत के बाद बवाल, प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग
उन्होंने कहा, नवीन जिंदल के आवास के पास कुछ निर्माण चल रहा है. वहां से एक पत्थर वाहन के पहिये से उछलकर पीसीआर वैन की विंडस्क्रीन से टकरा गया, जिससे शीशा टूट गया. वहां कोई पथराव नहीं हुआ है. जिंदल को पिछले महीने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था. तब से जिंदल का दावा है कि उन्हें लगातार दुनिया भर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वह इस संबंध में कई बार पुलिस को पत्र लिख चुके हैं.