गोरखपुर BRD अस्पताल कांड: परेश रावल ने अपनी टिप्प्णी के लिए डॉक्टर कफील खान से माफी मांगी, ट्वीट कर कही ये बात
अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) ने 2017 में गोरखपुर बीआरडी अस्पताल (Gorakhpur BRD Hospital) के शिशु रोग विशेषज्ञ कफील खान (Dr Kafeel Khan के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगी है.
मुंबई: अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) ने 2017 में गोरखपुर बीआरडी अस्पताल (Gorakhpur BRD Hospital) के शिशु रोग विशेषज्ञ कफील खान (Dr Kafeel Khan के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगी है. गौरतलब है कि 10 अगस्त, 2017 की रात अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति में आयी दिक्कत के कारण करीब 30 बच्चों की मौत हो गयी थी. वहीं अगले कुछ दिनों में 34 और बच्चे मर गए थे. इस मामले में हाल ही में डॉक्टर खान को मेडिकल लापरवाही और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त कर उन्हें क्लिनचिट दिया गया है. सूचनाओं के मुताबिक, अस्पताल ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के बिल का भुगतान नहीं किया था इस कारण आपूर्ति बाधित हुई. हालांकि राज्य सरकार ने इन आरोपों से साफ इंकार किया था.
डॉक्टर खान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. क्लिनचिट मिलने के बावजूद उनका निलंबन अभी समाप्त नहीं हुआ है. खान के मामले की जांच कर रहे प्रधानसचिव (स्टांप एवं पंजीकरण) हिमांशु कुमार ने डॉक्टर को किसी भी लापरवाही के आरोप से मुक्त करार दिया है. डॉक्टर खान ने मंगलवार को अगस्त 2017 की रावल की टिप्पणी का हवाला देते हुए उनसे माफी मांगने को कहा था. यह भी पढ़े: गोरखपुर ऑक्सीजन कांड: बीआरडी हॉस्पिटल में 60 बच्चों की मौत के मामले में दो साल बाद डॉ कफील खान को मिली क्लीन चिट
डॉक्टर खान से ट्वीट किया था, ‘मैं आपसे माफी मांगने को कह रहा हूं. परेश रावल जी. हम आपके प्रशसंक हैं, कभी सोचा नहीं था कि आपके विचार इतने संकीर्ण और छोटे होंगे। कृपया उस रिपोर्ट का अध्ययन करें जिसने मुझे लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया है। आपके बॉस से तो नहीं, लेकिन कम से कम आपसे मुझे ऐसी आशा है.’’
बुधवार को रावल ने डॉक्टर खान से माफी मांगते हुए ट्वीट किया है, ‘‘गलती करने के बाद माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है..... मैं डॉक्टर कफील खान से माफी मांगता हूं.’’
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के कमी के चलते करीब 60 बच्चों की मौत हो गई थी . जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना में डॉक्टर कफील खान को निलंबित करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.