गणतंत्र दिवस पर डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य अतिथि बनने पर सस्पेंस बरकरार
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: PTI/ File Photo)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भेजे न्यौते पर अबतक कोई फैसला नहीं लिया गया है. खबरों के मुताबिक, भारत ने इसके लिए ट्रंप को इसी साल अप्रैल महीने में न्योता भेजा था.

भारत इस न्यौते पर अमेरिका की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ‘मैं जानती हूं कि न्यौता मिला है लेकिन मैं नहीं मानती कि इस पर अंतिम फैसला कर लिया गया है.’ उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी. सारा ने यह पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. दोनों देशों के बीच आमंत्रण पर अब तक कई बार राजनयिक स्तर की वार्ता भी हो चुकी है.

इससे पहले वर्ष 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बने थे.