कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र से तबलीगी जमात में शामिल थे 1400 लोग, 1300 किए गए क्वारंटाइन
कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. सूबे में कोरोना वायरस के अब तक तकरीबन 338 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना का प्रकोप और न बढ़ें और इसपर लगाम लगे इसके लिए कार्य जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार के आगे एक और बड़ी चुनौती है कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में गए लोगों की पहचान की जाए. यदि इनमे से कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो आगामी समय बेहद चुनौती भरा हो सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के 1400 लोग तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में गए थे, उनमें से अब तक 1300 लोगों को ट्रेस किया गया है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए उनका सैंपल लिया जाएगा.
कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. सूबे में कोरोना वायरस के अब तक तकरीबन 338 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना का प्रकोप और न बढ़ें और इसपर लगाम लगे इसके लिए कार्य जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार के आगे एक और बड़ी चुनौती है कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में गए लोगों की पहचान की जाए. यदि इनमे से कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो आगामी समय बेहद चुनौती भरा हो सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के 1400 लोग तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में गए थे, उनमें से अब तक 1300 लोगों को ट्रेस किया गया है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए उनका सैंपल लिया जाएगा.
दरअसल दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक 2500 लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई थी. जिसमें शामिल कई लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव भी पाए गए थे. जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थे. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से, दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के सम्पर्कों का पता लगाने के लिये युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है. यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के धारावी में मिला COVID-19 का दूसरा मरीज, BMC का सफाई कार्मचारी है.
ANI का ट्वीट:-
ज्ञात हो कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 131 नए केस सामने आए है. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में पॉजीटिव मामलों की संख्या 335 से बढ़कर 338 हो गई है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्या 16 से बढ़कर 17 हो गई है. महाराष्ट्र में आने वाला समय और गंभीर हो सकता है कि क्योंकि सबसे बड़ी झुग्गी के नाम से पहचाने जाने वाली धारावी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के सरकार ने जनता से अपील किया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं. जल्दी ही हालात काबू कर लिया जाएगा.