Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 8वीं बार लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव संभालेंगे डिप्टी CM की कमान

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को नीतीश कुमार को राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले जद (यू) नेता ने अपना दावा पेश किया और उनका समर्थन करने वाले 165 विधायकों की सूची सौंपी

तेजस्वी यादव व नीतीश कुमार (Photo Credits ANI)

Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को नीतीश कुमार को राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले जद (यू) नेता ने अपना दावा पेश किया और उनका समर्थन करने वाले 165 विधायकों की सूची सौंपी. राजभवन के अंदर राजेंद्र मंडपम में बुधवार को दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. उनके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार बुधवार दोपहर को शपथ लेना चाहते हैं क्योंकि यह 'शुभ मुहूर्त' (शुभ दिन) होगा. बुधवार को चल रहे सावन महीने की 'पूर्णिमा' है, जिसका हिंदू परंपरा में बहुत महत्व है.

कुछ सूत्रों ने बताया कि बुधवार को छह मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी, ऐसी भी संभावना है कि केवल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ लेंगे और बाद में मंत्रिमंडल विस्तार होगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बुधवार के कार्यक्रम में अन्य विधायक कौन शपथ लेंगे.  सूत्रों ने कहा है कि भाजपा के विभाग राजद, कांग्रेस और वाम दलों को दिए जाएंगे. यह भी पढ़े: Nitish Kumar Resigns: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जानें कैसा होगा महागठबंधन सरकार का खाका

महागठबंधन के नेता विभागों के बंटवारे पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार गृह विभाग अपने पास रखेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद को जाएगा. समझा जाता है कि नीतीश कुमार 1:4 के अनुपात में विभागों का बंटवारा करेंगे या चार विधायकों के लिए एक मंत्री. ऐसी भी संभावना है कि महागठबंधन में 7 गठबंधन सहयोगी हैं, इसलिए अनुपात 1:5 हो सकता है.

जद (यू) के लिए, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, जामा खान और सुमित सिंह फिर से मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं. राजद के लिए भाई वीरेंद्र, तेज प्रताप यादव, राहुल तिवारी आदि भी दौड़ में हैं.

Share Now

\