Nithyananda: देश से फरार नित्यानंद स्वामी गणेश चतुर्थी पर अपने खुद के रिजर्व बैंक की करने जा रहे हैं स्थापना

दुष्कर्म समेत कई अपराधिक मामलों के आरोपी अध्यात्मिक गुरू स्वामी नित्यानंद ने एक सनसनीखेज ऐलान किया है. जी हां खबरों की माने तो नित्यानंद अपने देश 'कैलाश' में रिजर्व बैंक स्थापित करने जा रहे हैं. नित्यानंद ने इसके लिए कई देशों के साथ समझौते भी किए हैं. बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्थि के मौके पर नित्यानंद ने हिन्दू रिजर्व बैंक को स्थापित करने की घोषणा की है.

स्वामी नित्यानंद (File Image)

नई दिल्ली: दुष्कर्म समेत कई अपराधिक मामलों के आरोपी अध्यात्मिक गुरू स्वामी नित्यानंद (Swami Nithyananda) ने एक सनसनीखेज ऐलान किया है. जी हां खबरों की माने तो नित्यानंद अपने देश 'कैलाश' में रिजर्व बैंक स्थापित करने जा रहे हैं. नित्यानंद ने इसके लिए कई देशों के साथ समझौते भी किए हैं. बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्थि के मौके पर नित्यानंद ने हिन्दू रिजर्व बैंक को स्थापित करने की घोषणा की है. नित्यानंद का कहना है कि उन्होंने इससे संबंधित सभी विधि-विधान पुरे कर लिए हैं. नित्यानंद ने कहा है कि हम कानून के तहत ही आगे बढ़ रहे हैं.

देश से फरार चल रहे आरोपी नित्यानंद पर दुष्कर्म के साथ ही बच्चों के उत्पीड़न का भी आरोप है. वह नवंबर 2018 से फरार चल रहा है. नित्यानंद के बारे में खबर है कि वह विदेश भाग चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नित्यानंद ने दक्षिण अमेरिका (South America) के ईक्वाडोर (Ecuador) में एक आईलैंड खरीद उसे 'कैलाश' नाम दिया है. लेकिन पुलिस की तरफ से इसके बारे में किसी भी तरफ की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक हाईकोर्ट से रेप आरोपी स्वामी नित्यानंद को बड़ा झटका, जमानत रद्द

बता दें कि तमिलनाडु में रहने वाले एक परिवार ने आरोपी नित्यानंद और उनकी दो सेविकाओं पर चार बच्चों के अपहरण और उनसे जबरन मजदूरी कराने के मामले में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब उसके आश्रम पर छापा मारा तो उन्हें आश्रम से 43 टैबलेट, 4 लैपटॉप, पेन ड्राइव और कुछ अश्लील पत्रिकाएं बरामद हुई थी.

Share Now

\