Nirbhaya Gangrape Case: दोषियों को जल्द फांसी की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में टली सुनवाई , SC के फैसले का इंतजार

निर्भया गैंगरेप केस में पटियाला हाइस कोर्ट में सुनवाई टल गई है. दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

दिल्ली: निर्भया गैंगरेप केस (Nirbhaya Gangrape Case) में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई टल गई है. दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग पर शुक्रवार को जज ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली है कि दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. इसलिए सुनवाई को टाल दिया जाता है. अब इस मामले में 18 दिसंबर को सुनवाई होगी. चारों दोषियों को सुरक्षा कारणों की वजह से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. मामले में सुनवाई के दौरान निर्भया के वकील ने जल्द डेथ वारेंट जारी करने की मांग की.

कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने 7 साल तक लड़ाई लड़ी है, हम एक और सप्ताह इंतजार कर सकते हैं. 18 दिसंबर को दोषियों को डेथ वारंट जारी किया जाएगा.

निर्भया की मां ने कहा, एक हफ्ते का और इंतजार-

निर्भया के वकील ने कहा कि फांसी की तारीख तय होनी चाहिए. निर्भया के वकील ने कहा, दया याचिका लगाने से डेथ वारेंट जारी होने का कोई लेना देना नहीं है. दया याचिका लगाने के लिए डेथ वारेंट को नहीं रोका जा सकता.

इस पर जज ने कहा कि जब तक पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तब तक ये कोर्ट डेथ वारेंट जारी नहीं कर सकता है. इस पर निर्भया के वकील ने याकूब मेमन केस का हवाला दिया. जज ने निर्भया केस के वकील ने बताया कि याकूब मेमन केस में कोई पुनर्विचार याचिका लंबित नहीं थी.

तिहाड़ में चल रही फांसी की तैयारियां

इस बीच तिहाड़ जेल में दोषियों की फांसी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस मामले के चौथे दोषी विनय को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट किया गया है. तीनों एनी दोषी मुकेश, पवन और अक्षय पहले से ही तिहाड़ में बंद हैं. फांसी देने की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए फांसी के चार तख्त तैयार किए गए हैं. साथ ही इसका ट्रायल भी कर लिया गया.

Share Now

\