निर्भया कांड: दोषी विनय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन, 22 जनवरी को होनी है फांसी

दिल्ली गैंगरेप और हत्या के मामलें में मृत्युदंड की सजा पाएं विनय कुमार शर्मा ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका (पिटीशन) दायर की है. हाल ही में दिल्ली की एक कोर्ट ने निर्भया कांड के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था.

सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: PTI/File Image)

नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप और हत्या के मामलें में मृत्युदंड की सजा पाएं विनय कुमार शर्मा (Vinay Kumar Sharma) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका (Curative Petition) दायर की है. हाल ही में दिल्ली की एक कोर्ट ने निर्भया कांड (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक निर्भया कांड के दोषी विनय के वकील ने आज सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर किया है. हालांकि बाकी आरोपियों के वकील ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने को लेकर कुछ नहीं बताया है. अब सभी दोषियों के लिए 22 जनवरी को फांसी के फंदे पर झूलने से बचने का क्यूरेटिव पिटीशन ही आखिरी कानूनी विकल्प है. निर्भया गैंगरेप फैसला: 22 जनवरी को चारों आरोपियों को होगी फांसी, जानिए पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद किसने क्या कहा

उल्लेखनीय है कि साल 2012 में दिल्ली में हुए सनसनीखेज निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले के चार दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा. दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने फांसी देने के आदेश की घोषणा की. मामले में मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को फांसी दी जानी है.

निर्भया की मां ने दोषियों की फांसी की सजा की तिथि मुकर्रर किए जाने के बाद कहा कि यह आदेश कानून में महिलाओं के विश्वास को बहाल करेगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\