Action On Pirates: विदेशी समुद्री लुटेरों को पकड़कर भारत ला रही नौसेना, यहां होगी कानूनी कार्रवाई

समुद्र में अपहृत किए गए मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज और इसके 23 सदस्यीय पाकिस्तानी चालक दल को बचाने के एक दिन बाद भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नौ समुद्री डाकुओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भारत लाया जा रहा है.

नयी दिल्ली, 30 मार्च: समुद्र में अपहृत किए गए मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज और इसके 23 सदस्यीय पाकिस्तानी चालक दल को बचाने के एक दिन बाद भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नौ समुद्री डाकुओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भारत लाया जा रहा है.

जलदस्युओं के खिलाफ समुद्री डकैती रोधी अधिनियम, 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नौसेना के प्रवक्ता द्वारा साझा किए गए एक बयान के अनुसार, भारतीय नौसेना की विशेषज्ञ टीम मछली पकड़ने वाले जहाज ‘अल-कंबर’ की सभी जांच पूरी कर चुकी है.

इसमें कहा गया, "मछली पकड़ने की गतिविधियों को जारी रखने के लिए पोत को मंजूरी देने से पहले चालक दल में शामिल 23 पाकिस्तानी नागरिकों की गहन चिकित्सा जांच की गई."

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को जलदस्यु रोधी अभियान के तहत 12 घंटे से अधिक के "गहन सामरिक उपायों" के बाद मछली पकड़ने वाले अपहृत ईरानी जहाज और इसके चालक दल को बचा लिया था.

नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि अपहृत जहाज का बृहस्पतिवार को पता लगा लिया गया. इसने कहा, "आईएनएस सुमेधा ने शुक्रवार तड़के एफवी 'अल कंबर' को रोका और बाद में गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस त्रिशूल भी अभियान से जुड़ गया."

बयान में कहा गया, ‘‘एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार 12 घंटे से अधिक के गहन कठोर सामरिक उपायों के बाद, मछली पकड़ने वाले अपहृत जहाज पर सवार समुद्री लुटेरों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा. चालक दल में 23 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.’’

इसमें कहा गया कि घटना के समय मछली पकड़ने वाला जहाज सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में था और "बताया गया कि नौ सशस्त्र जलदस्यु उसमें सवार हो गए थे."

भारतीय नौसेना ने कहा कि वह क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और "राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना" नाविकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सोकोट्रा द्वीपसमूह अदन की खाड़ी के पास उत्तर पश्चिम हिंद महासागर में है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\