Coronavirus Cases Update: लद्दाख में COVID19 के नौ नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों का आकड़ा 9,252 तक पहुंचा

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई. इसके साथ ही यहां अब तक कुल 9,252 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 124 लोगों की मौत हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लेह, 20 दिसंबर : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में कोविड-19 (COVID-19) के नौ नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके साथ ही यहां अब तक कुल 9,252 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 124 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मार्च में शुरू हुई महामारी से लेह जिले में 81 लोगों की मौत हुई है.

43 लोगों की जान संक्रमण की वजह से कारगिल जिले में गई है. अधिकारियों ने बताया कि 32 और कोविड-19 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई. इन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,654 हो गई है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ठंड का कहर, द्रास में -28.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

संक्रमितों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 474 रह गई है जिनमें से 381 मरीज लेह के हैं जबकि 93 संक्रमित कारगिल के हैं.

Share Now

\