पलामू में नीलगाय के हमले में दो लोगों की मौत, एक जख्मी

पलामू जिले में नीलगायों के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

नीलगाय (Photo Credits: IANS)

मेदिनीनगर, 6 फरवरी : पलामू जिले (Palamu District) में नीलगायों के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में नीलगायों ने सड़क से गुजरते वाहनों पर हमला कर दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पहली घटना हुसैनाबाद (Hussainabad) थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के समीप हुई जहां टेम्पो पर दो नीलगायों ने हमला कर दिया, जिससे वह पलट गयी. इस घटना में विजय पासवान (48) गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि टेम्पो में पिता-पुत्र बैठे थे. इस हमले में मृतक का बेटा सुशील पासवान (Sushil Paswan) जख्मी हुआ है जिसका इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. दूसरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मेदिनीनगर ग्रामीण थानान्तर्गत सिंगराखुर्द गांव के पास गत देर रात बाइक सवार मुजाहिद खान (28)पर एक नीलगाय ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतक खान पाटन थानान्तर्गत गमैठा गांव का रहने वाला था और मेदिनीनगर से वापस अपने घर लौट रहा था.

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है.

Share Now

\