Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड के पांच आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
अदालत ने निक्की यादव हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता, दो रिश्तेदारों और दो दोस्तों सहित पांच लोगों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Nikki Yadav Murder Case, 18 फरवरी: मेट्रोपॉलिटन अदालत ने निक्की यादव हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता, दो रिश्तेदारों और दो दोस्तों सहित पांच लोगों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. साहिल गहलोत पर आरोप है कि उसने पकड़े जाने से पहले कथित प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर शव को फ्रिज में छिपा दिया था.
इस बीच, मामले में उस समय नया मोड़ आया जब पुलिस ने दावा किया कि यादव साहिल की पत्नी थी और दोनों ने वर्ष 2020 में शादी की थी. दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस के अनुसार जब गहलोत निक्की यादव को उक्त महिला से अपनी शादी के लिए राजी नहीं कर सका, तो उसने उसे मारने की साजिश रची और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया. Nikki Yadav Murder Case: ग्रेटर नोएडा से जुड़े हैं निक्की मर्डर केस के तार, आर्य समाज मंदिर में की थी साहिल और निक्की ने शादी
इससे पहले मंगलवार को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने गहलोत (24) को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जिन लोगों को शुक्रवार को पुलिस हिरासत में भेजा गया था उनमें साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, उसके रिश्ते के भाई नवीन और आशीष और दोस्त लोकेश व अमर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नवीन पुलिस में कांस्टेबल है.
सूत्रों ने बताया कि पांचों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया था.
पुलिस ने बताया कि पांचों सह आरोपियों को हत्या में उनकी भूमिका की जांच करने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुरुआत में बताया कि गहलोत को शादी का दबाव बनाने पर यादव की हत्या करने का अपराध स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार किया गया. गहलोत और पांचों सह आरोपियों को सोमवार को हिरासत अवधि पूरी होने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)