पुलवामा हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा, जैश आतंकी सज्जाद भट्ट की गाड़ी से हुआ CRPF के काफिले पर अटैक

NIA ने बताया कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में इको वैन (Eco Van) का इस्तेमाल हुआ था. NIA के मुताबिक जिस मारुति इको का इस्तेमाल हुआ था, उसके मालिक का नाम सज्जाद भट्ट है और वह अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहने वाला है. वह हमले के वक्‍त से ही फरार है. NIA ने यह भी बताया कि सज्‍जाद बट्ट जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका था.

जैश आतंकी सज्जाद भट्ट (Photo Credit-ANI)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी एनआईए ने फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से पुलवामा आतंकी हमले में इस्‍तेमाल हुई कार की पहचान की है. NIA ने बताया कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में इको वैन (Eco Van) का इस्तेमाल हुआ था. NIA के मुताबिक जिस मारुति इको का इस्तेमाल हुआ था, उसके मालिक का नाम सज्जाद भट्ट (Sajjad Bhat) है और वह अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहने वाला है. वह हमले के वक्‍त से ही फरार है. NIA ने यह भी बताया कि सज्‍जाद बट्ट जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका था.

सज्जाद सिराज-उल-उलूम, शोपियां का छात्र था. जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से एनआईए की एक टीम ने 23 फरवरी को सज्जाद के घर पर छापा मारा. हालांकि तब तक सज्जाद फरार हो चुका था. NIA ने बताया कि हमले में इस्तेमाल गाड़ी अनंतनाग के हैवन कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलील अहमद हकानी को 2011 में बेची गई थी. इसके बाद यह सात बार बिकी और अंत में दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा निवासी सज्जाद भट्ट के पास पहुंची. प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी 4 फरवरी को खरीदी गई थी. यह भी पढ़ें- Article 35A पर महबूबा मुफ्ती के तीखे बोल, कहा- जबरदस्ती हुई तो मुझे नहीं पता जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन-सा झंडा थामेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनआईए ने घटना स्थल से मिले कार के टुकड़ों को जोड़कर गाड़ी और उसके मालिक की पहचान कर जांच में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. एनआईए अधिकारियों ने फोरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के सहयोग से विस्फोट में इस्तेमाल वाहन की पहचान मारूति ईको कार के रूप में की है. जिसका चैसिस नंबर MA3ERLF1SOO183735 और इंजन नंबर G12BN164140 है. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

Share Now

\