एनआईए ने पीएफआई के दिल्ली प्रमुख को किया गिरफ्तार, 105 कार्यकर्ता हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 105 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. वहीं दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.

NIA (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 22 सितम्बर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 105 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. वहीं दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 11 राज्यों में छापेमारी कर रही है. मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर की भी तलाशी ली गई है.

सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों एजेंसियों ने पीएफआई के 100 से ज्यादा नेताओं को हिरासत में लिया है. एनआईए के सूत्रों ने कहा, "कर्नाटक में 20, तमिलनाडु में 10, पुडुचेरी में 3, राजस्थान में 2, आंध्र प्रदेश में 5, असम में 9, महाराष्ट्र में 20, मध्य प्रदेश में 4, उत्तर प्रदेश से 8, दिल्ली में 3 और केरल में 22 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी के विरोध में पीएफआई कार्यकर्ता धरना दे रहे थे. अभी तक किसी भी एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. यह भी पढ़ें : UP: इटावा में बारिश के कारण दो अलग-अलग जगह दीवार गिरने से छह लोगों की मौत

सूत्रों ने कहा, "कई मामलों में पाया गया कि वे कराटे शिविर के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग दे रहे हैं. वे कथित तौर पर गजवा-ए-हिंद चला रहे हैं. हमें पता चला है कि पीएफआई को दान और अन्य विदेशी धन प्राप्त होता था, जिसे बाद में संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था." एजेंसियों ने छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है जबकि एनआईए पीएफआई नेताओं से आतंकवाद से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\