नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिख फॉर जस्टिस से जुड़े परगट सिंह (Pargat Sing) को गिरफ्तार किया है. परगट सिंह पर दुनियाभर में इस संगठन के तहत भर्ती करने और साजिश करने का आरोप हैं. सी संगठन को देश भर में प्रतिबंधित किया गए है. इस संघटन को UAPA यानी गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत प्रतिंबधित किया गया है. परगट सिंह पर आरोप है कि वह सिंह सिख फॉर जस्टिस संगठन के लिए पंजाब और दिल्ली से लोगों की अपने संगठन में भर्ती कर रहा था. जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद एनआईए ने इसे गिरफ्तार किया.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार आरोपी परगट सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. वही पंजाब पुलिस सिख फॉर जस्टिस से जुड़े आंतकी परगट सिंह को गिरफ्तार करने के बाद मामले में पूछताछ कर रही है कि अब तक उसने इस संगठन में कितने लोगों को शामिल किया है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में अलगाववादियों और खालिस्तानी सिखों की उपस्थिति चिंताजनक, खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी
परगट सिंह गिरफ्तार
NIA y'day arrested accused Pargat Singh one of key conspirators&recruiter of radical Sikh youth while working under directions of handlers located abroad to further activities of SFJ (Sikhs For Justice) which has already been declared an unlawful association under UA(P) Act: NIA pic.twitter.com/ata1veglEU
— ANI (@ANI) June 23, 2020
बता दें कि भारत सरकार ने बीते साल जुलाई में खालिस्तान समर्थित सिख फॉर जस्टिस संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. गृह मंत्रालय ने ने अलगाववाद एजेंडे को बढ़ावा देने के आरोप में संगठन को पर प्रतिबंध लगाया था