शस्त्रों की प्रदर्शनी 'डेफएक्सपो 2020' फरवरी महीने में लखनऊ में होगी आयोजित: रक्षा मंत्रालय

उत्तर प्रदेश को दो प्रमुख रक्षा निर्माण केंद्रों में से एक के रूप में विकसित करने के लिए मोदी सरकार के बड़े दबाव के अनुरूप, रक्षा मंत्रालय अपनी द्विवार्षिक हथियारों की प्रदर्शनी 'डेफएक्सपो 2020' अगले साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित करेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश को दो प्रमुख रक्षा निर्माण केंद्रों में से एक के रूप में विकसित करने के लिए मोदी सरकार के बड़े दबाव के अनुरूप, रक्षा मंत्रालय अपनी द्विवार्षिक हथियारों की प्रदर्शनी 'डेफएक्सपो 2020' (DefExpo 2020) अगले साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित करेगा. 'डेफएक्सपो 2018' तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. इसे दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित करने पर काम चल रहा है.

इस साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 हजार करोड़ रुपये के बुंदेलखंड रक्षा औद्योगिक गलियारे की नींव रखी थी.अगले साल 5 से 8 फरवरी तक पहली बार लखनऊ में आयोजित होने जा रहे रक्षा मंत्रालय के मेगा शो में दुनियाभर की प्रमुख हथियार बनाने वाली कंपनियां हिस्सा लेंगी. यह भी पढ़े: राफेल डील: रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए दस्तावेज पर बोले राहुल गांधी, अब इस मामले में पीएम मोदी पर मुकदमा चलाने के पर्याप्त सबूत

डेफएक्सपो एक भूमि, नौसेना प्रणाली और होमलैंड स्क्यिोरिटी सुरक्षा प्रदर्शनी है, जो मोदी सरकार के सत्ता में आने तक केवल नई दिल्ली में आयोजित की जाती थी.मोदी सरकार ने इसे देशभर में कराने का फैसला किया. साल 2020 में होने वाला डेफएक्सपो शो उद्योग के डिजिटल परिवर्तन पर विशेष जोर देने के साथ भारत के उभरते रक्षा निर्माण गलियारों पर केंद्रित होगा.

Share Now

\