आज भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड को एक नया सीनियर लीडर मिल गया है. एयर मार्शल जसवीर सिंह मान ने वेस्टर्न एयर कमांड के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाल लिया है.
एयर मार्शल मान एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र रह चुके हैं. उन्हें भारतीय वायुसेना में 16 दिसंबर 1989 को फाइटर पायलट के रूप में कमीशन दिया गया था. अब तक वे 3000 घंटे से भी ज्यादा उड़ान भर चुके हैं, वो भी अलग-अलग प्रकार के लड़ाकू विमानों पर.
Air Marshal Jasvir Singh Mann took over as Senior Air Staff Officer of Western Air Command, Indian Air Force today. The Air Marshal is an alumni of the National Defence Academy and was commissioned as a fighter pilot in the IAF on 16 December 1989. He has flown over 3000 hours… pic.twitter.com/iVrFP6Ss6u
— ANI (@ANI) June 1, 2025
इस नई जिम्मेदारी से पहले वे एयर मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल (वेपन सिस्टम्स) के पद पर कार्यरत थे. उनकी सेवा और योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से दो बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं –
- 'अति विशिष्ट सेवा मेडल (Ati Vishisht Seva Medal)'
- 'वायु सेना मेडल (Vayu Sena Medal)'
एयर मार्शल जसवीर सिंह मान के नेतृत्व से वेस्टर्न एयर कमांड को नई मजबूती और दिशा मिलने की उम्मीद है. रक्षा मंत्रालय ने उनके नए पदभार की जानकारी साझा की है.
यह नियुक्ति भारतीय वायुसेना की तैयारियों और संचालन क्षमता को और अधिक मजबूती देगी












QuickLY